फ़ोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए (बिना एप्प्स ) | photo ka Background kaise hataye (without apps) | How to remove photo background
फ़ोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए
photo ka Background kaise hataye | How to remove photo background
नमस्कार दोस्तों
आज हम बात करेंगे की फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए वह भी बिल्कुल कम समय में और बिना किसी एडवांस ऐप के तो आइए जानते हैं इसके बारे में आपको किसी फोटो इरेज़र या बैकग्राउंड रिमूवर या टिकट जिसे किसी भी एक की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह भी बिल्कुल सबसे कम समय में आप इसका बैकग्राउंड हटा सकते हैं तो हम आपको बताना चाह रहे हैं
उस टूल का नाम जिसको आप को यूज करके इस को हटाना है तो आइए
इस टूल का उपयोग फोटो का वीडियो हटाने के लिए फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए वीडियो का बैकग्राउंड हटाने के लिए काफी सारे कंटेंट क्रिएटर यूट्यूब पर ब्लॉगर्स जैसे व्यक्ति भी इसका प्रयोग करते हैं क्योंकि सबसे कम समय में यह बैकग्राउंड आपको हटा देता है और मैं आपको इसकी सलाह देता हूं कि आप इसका उपयोग करें वह भी बिना किसी पैसे की फ्री में
आपको ऑनलाइन बैकग्राउंड हटाने के लिए आवश्यकताएं
- पहला आपके पास एक एंड्रॉयड डिवाइस चेक लैपटॉप होना जरूरी है
- दूसरा आपके पास इंटरनेट सुविधा भी होना जरूरी है
Remove.bg से फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए
तो जैसा कि दोस्तों आप इस लेख में शुरू में ही पढ़ चुके हैं कि इससे ऑनलाइन हटाना बेहद आसान है रिमूव बीजी का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं
Step 1 - open browser
आप अपने मोबाइल फोन कंप्यूटर या लैपटॉप किसी में भी जो भी आप ब्राउज़र उपयोग करते हो उसको ओपन कर ले
step 2 - saerch remove.bg
ब्राउज़र में सर्च करें रिमूव डॉट बीजी और आने वाली पहली स्टेप पर क्लिक करें आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाएगी
step 3 - upload Image
अब आप इसमें देख रहे होंगे कि अपलोड इमेजेस ऐसा लिखा हुआ है इस पर क्लिक करके आपको अपना फोटो अपलोड कर देना है जिसकी फोटो का आप बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं
step 4 - Edit & Download
जब आपका इमेज अपलोड हो जाता है तब आप उसको बैकग्राउंड Automatic हट जाएगा और अगर आपको रिमूव कुछ करना है तो अभी आप Tools के यूज में ले सकते हैं और आप इस तरह फ्री में बैकग्राउंड हटे
फोटो को डाउनलोड भी कर सकते हैं
Download पर क्लिक करके इसको अपने device में save करले
और अगर आपको इसमें कुछ भी एयरफेयर करना है तो इसमें Edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
हम आप कुछ बैकग्राउंड के बारे में दिखाते हैं जो उसके अंदर से अच्छे लगते हैं
Simple Colour
वह कुछ सिंपल कलर की अगर बात करें तो आप देख सकते हैं इस तरह से आप पीछे का सिंगल कलर भी इसके अंदर एडिट करके उपयोग में ले सकते हैं
Comments
Post a Comment